इंडिगो के पायलट को यात्री ने गुस्से में मारा मुक्का, वीडियो हो रहा हर तरफ वायरल

इसमें इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट की उड़ान में देरी होने के बाद एक यात्री ने पायलट पर हमला कर दिया. इस दौरान यात्री ने कहा कि चलाना है तो चला, वरना नीचे उतार.

डिजिटल डेस्क- इंडिगो की एक फ्लाइट दिल्ली से गोवा जा रही थी. पर इसी फ्लाइट में यात्रियों के हंगामा करने का एक मामला सामने आया है.इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.इसमें इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट की उड़ान में देरी होने के बाद एक यात्री ने पायलट पर हमला कर दिया. इस दौरान यात्री ने कहा कि चलाना है तो चला, वरना नीचे उतार.

बता दें कि यात्री ने कैप्टन को मुक्का तब मारा,जब वो उड़ान में देरी के संबंध में घोषणा कर रहे थे.वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग उस यात्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

साथ ही ये भी बता दें कि यह घटना रविवार शाम 7 बजे की है. इंडिगो की यह फ्लाइट 6E 2175 दिल्ली से गोवा जा रही थी.आरोपी की पहचान साहिल कटियार के रुप में हुई है. घटना के फौरान बाद से ही एयरपोर्ट एथॉरिटी ने फ्लाइट से आरोपी पैसेंजर को उतारा और सीआईएसएफ के हवाले कर दिया. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button