
डिजिटल डेस्क- इंडिगो की एक फ्लाइट दिल्ली से गोवा जा रही थी. पर इसी फ्लाइट में यात्रियों के हंगामा करने का एक मामला सामने आया है.इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.इसमें इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट की उड़ान में देरी होने के बाद एक यात्री ने पायलट पर हमला कर दिया. इस दौरान यात्री ने कहा कि चलाना है तो चला, वरना नीचे उतार.
दिल्ली- इंडिगो की फ्लाइट में पायलट पर हमला, उड़ान में देरी से नाराज यात्री ने किया हमला
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) January 15, 2024
➡विमान के अंदर यात्री ने पायलट को थप्पड़ मारा
➡पायलट के घोषणा करते समय यात्री ने थप्पड़ मारा
➡दिल्ली पुलिस से मामले की शिकायत की गई. #Delhi pic.twitter.com/hi5S3tRmzV
बता दें कि यात्री ने कैप्टन को मुक्का तब मारा,जब वो उड़ान में देरी के संबंध में घोषणा कर रहे थे.वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग उस यात्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
साथ ही ये भी बता दें कि यह घटना रविवार शाम 7 बजे की है. इंडिगो की यह फ्लाइट 6E 2175 दिल्ली से गोवा जा रही थी.आरोपी की पहचान साहिल कटियार के रुप में हुई है. घटना के फौरान बाद से ही एयरपोर्ट एथॉरिटी ने फ्लाइट से आरोपी पैसेंजर को उतारा और सीआईएसएफ के हवाले कर दिया. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.









