IndvsAustralia: भारतीय टीम हुई ऑल आउट, ऑस्ट्रेलिया को 126 रनों का लक्ष्य

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम 18.4 ओवरों में ऑल आउट हो गई। अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों पर 68 रन बनाए, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 126 रनों का लक्ष्य दिया। जॉश हेजलवुड ने 3 विकेट चटकाए।

IndvsAustralia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मु्काबले में भारतीय टीम 18.4 ओवरों में ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया को 126 रनों का लक्ष्य दिया गया। भारत की तरफ से खेलते हुए अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 37 गेंदों पर 68 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ बॉलिंग करते हुए जॉश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।

जीरो पर आउट हुए कुलदीप

17 वें ओवर में खेलते हुए 5वीं बॉल पर भारत ने 8वां विकेट गंवा दिए थे। यहां पर भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कुलदीप यादव जीरो पर कैच आउट हो गए।

नाथन एलिस ने 19 वे ओवर में लिए दो विकेट

भारतीय टीम की पूरी बल्लेबाजी की श्रृंख्ला को तोड़ा नाथन एलिस ने जिन्होंने 19 वे ओवर में अभिषेक शर्मा को LBW किया। जबकि जसप्रीत बुमराह जीरो पर रनआउट हो गए।

दोनों टीमों के प्लेइंग-XI

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोयनिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन, जोश हेजलवुड।

Related Articles

Back to top button