महंगाई की मार: LPG गैस सिलेंडर के दाम आज फिर बढ़े, जानिए क्या हुआ रेट

तरल पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में रविवार को 102.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के प्राइस नोटिफिकेशन के मुताबिक, नई दिल्ली में 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 2355.50 रुपये होगी। नई दर आज से लागू होगी।

तरल पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में रविवार को 102.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई।  इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के प्राइस नोटिफिकेशन के मुताबिक, नई दिल्ली में 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 2355.50 रुपये होगी।  नई दर आज से लागू होगी। 

नई दर के अनुसार, कोलकाता में 19 किलो के सिलेंडर की कीमत 2455.00 रुपये, मुंबई में 2307 रुपये जबकि चेन्नई में 2508 रुपये होगी। इससे पहले, वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत 1 अप्रैल, 2022 को बढ़ाई गई थी।  हालांकि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है

वहीं इन सब के बीच राहत की बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।  बता दे कि इससे पहले 1 अप्रैल  को गैस सिलेंडर 250 रुपए महंगा हुआ था। वहीं इससे पहले पिछले महीने घरेलू सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े थे।

Related Articles

Back to top button