
Delhi: हाल ही के बीते महीने में खुदरा महंगाई दर 1.33 फीसदी पर पहुंच गई, जो कि नवंबर में 0.71 फीसदी थी। दिसंबर के दौरान खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर -2.71 फीसदी रही, जबकि नवंबर में यह -3.91 फीसदी थी। आंकड़ों के अनुसार, सब्जियों, मांस, मछली, अंडे, ढाल, मसाले और व्यक्तिगत देखभाल के सामान की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण महंगाई दर में इजाफा हुआ है।
बता दें, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर में महंगाई दर में नवंबर के मुकाबले 0.62 अंकों की बढ़ोतरी हुई, लेकिन फिर भी यह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के अनुमान से कम रहा। इस वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में आरबीआई ने महंगाई दर 3.9 फीसदी रहने का अनुमान जताया था।
वहीं, राज्यों के हिसाब से केरल में सबसे अधिक महंगाई दर्ज की गई है, जहां पर औसत महंगाई दर 9.49 फीसदी रही। इसके बाद कर्नाटक (2.99 फीसदी), आंध्र प्रदेश (2.71 फीसदी), तमिलनाडु (2.67 फीसदी) और जम्मू-कश्मीर (2.26 फीसदी) का नंबर है।
वहीं, ग्रामीण इलाकों में महंगाई दर बढ़कर 0.76 फीसदी हो गई, जो नवंबर में 0.10 फीसदी थी। वहीं शहरी क्षेत्रों में महंगाई 2.03 फीसदी पहुंच गई, जो नवंबर में 1.40 फीसदी थी।
कुछ क्षेत्रों में महंगाई दर में गिरावट भी देखी गई है। मकान (हाउसिंग) की महंगाई दर 2.86 फीसदी रही, जो एक महीने पहले 2.00 फीसदी थी। वहीं, शिक्षा की महंगाई 3.38 से घटकर 3.32 फीसदी और स्वास्थ्य की महंगाई 3.60 से घटकर 3.43 फीसदी रही।
बता दें, ईंधन और बिजली की महंगाई दर 1.97 फीसदी रही, जो नवंबर में 2.32 फीसदी थी। परिवहन और संचार क्षेत्र की महंगाई 0.88 फीसदी से घटकर 0.76 फीसदी रही।
बता दें, दिसंबर 2024 के मुकाबले दिसंबर 2025 में कुछ वस्तुओं के दामों में गिरावट आई है। सब्जियों के दाम 18.47 फीसदी घट गए, जबकि दालों के दामों में 15.09 फीसदी की कमी आई। मसालों के दामों में 2.15 फीसदी और अनाजों में 0.35 फीसदी की नरमी रही। हालांकि, तेल के दाम 6.75 फीसदी, फलों के दाम 6.06 फीसदी और मांस तथा मछलियों के दामों में 5.12 फीसदी की वृद्धि हुई है।









