‘नबी की शान में गुस्ताखी…’ शिवम दुबे की वाइफ ने भाजपा नेता की लगाई क्लास

अंजुम खान ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई, जिसके बाद से बवाल मच गया है. इस स्टोरी में अंजुम ने बीजेपी नेता नाजिया इलाही खान की गिरफ्तारी की मांग की.

ArrestNaziaElahiKhan: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे की पत्नि अंजुम खान कुछ समय से काफी चर्चा में है. दरअसल, अंजुम खान ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई, जिसके बाद से बवाल मच गया है. इस स्टोरी में अंजुम ने बीजेपी नेता नाजिया इलाही खान की गिरफ्तारी की मांग की. . बता दें कि नाजिया इलाही खान बीजेपी की अल्पसंख्यक मोर्चा की सदस्य हैं.

मेरे साथ लिखिए #ArrestNaziaElahiKhan’

शिवम दुबे की वाइफ अंजुम खान ने इंस्टा स्टोरी में लिखा, ‘नबी की शान में गुस्ताखी करने वालों पर अगर आपको गुस्सा नहीं आता है तो आपका ईमान मर चुका है. अगर आपका ईमान जिंदा है तो मेरे साथ लिखिए #ArrestNaziaElahiKhan’ उन्होंने अपनी स्टोरी में आगे लिखा, ‘सभी साथियों से गुजारिश है कि अब इस नाजिया खान की खबर लेने का वक्त आ गया है. मुसलमानों के खिलाफ बोलते-बोलते अब ये हमारे आका नबी के खिलाफ भी बेहूदा बातें कर रही है.’ हालांकि, पोस्ट के वायरल होने के बाद अंजुम खान ने इसे डिलीट कर दिया था.

हिम्मत है तो कोर्ट आकर जवाब दो

इसके साथ ही शिवम दुबे की वाइफ के पोस्ट का जवाब बीजेपी नेता नाजिया इलाही ने भी दिया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “मैडम आपने एक हिंदू से शादी की है. इस्लाम के हिसाब से अब आप मुसलमान नहीं हैं. इस्लाम के हिसाब से आपकी शादी स्वीकार्य नहीं है, ये बात मैं संवैधानिक अदालत, शरिया अदालत दोनों को साबित कर दूंगी. पर जो उत्तेजक, नफरत, खतरनाक कंटेंट आपकी बीवी ने मेरे खिलाफ लिखा, पोस्ट क्या वो अब उसको साबित करना होगा, नोटिस मैंने भेज दिया है हिम्मत तब पता चलेगी जब तुम्हारी बीवी कोर्ट आ कर जवाब देगी.”

Related Articles

Back to top button