शिवरी प्रोसेसिंग प्लांट का किया निरीक्षण, काम से प्रभावित हुईं मंडलायुक्त

आज, 04 जनवरी 2025 को शिवरी स्थित प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब, नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह

आज, 04 जनवरी 2025 को शिवरी स्थित प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब, नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय जैन, अपर जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री हिमांशु और नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों द्वारा किया गया।

इस निरीक्षण के दौरान आगंतुकों ने प्लांट में ताजे कचरे के निस्तारण के काम की सराहना की और निर्देश दिया कि प्लास्टिक कचरे के प्रसंस्करण की व्यवस्था भी प्लांट में ही की जाए।

समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि शिवरी प्लांट में जल्दी वेस्ट टू एनर्जी प्लांट स्थापित किया जाए, ताकि आस-पास के क्षेत्रों और जिले की सभी नगर पंचायतों से निकलने वाले कचरे का प्रसंस्करण केंद्रित रूप से शिवरी प्लांट में किया जा सके। साथ ही, जिन संस्थाओं को इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का काम सौंपा गया है, उन्हें समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए।

इस निरीक्षण और समीक्षा बैठक में अपर नगर आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव, डॉ. अरविंद कुमार राव, मुख्य अभियंता श्री मनोज प्रभात, पर्यावरण अभियंता श्री संजीव प्रधान और अधिशासी अभियंता श्री पी.के. सिंह सहित भूमि ग्रीन एनर्जी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button