Raebareli News: घूसखोर दरोगा का ऑडियो वायरल, चार्जशीट दाखिल करने के एवज में महिला से मांगी रिश्वत

पूरा मामला रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना इलाके रामपुर मुजरे ऊचौरी का बताया जा रहा है। जहां पीड़िता को गांव के प्रधान समेत उनके परिवार ने जमकर पीटा था।

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां शिवगढ़ थाने में तैनात घूसखोर दरोगा का ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दरोगा ने चार्ज शीट लगवाने के एवज में एक महिला से घूस की मांग की गई थी। वहीं, इस मामले के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

गांव के प्रधान ने की महिला से की मारपीट

दरअसल, पूरा मामला रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना इलाके रामपुर मुजरे ऊचौरी का बताया जा रहा है। जहां पीड़िता को गांव के प्रधान समेत उनके परिवार ने जमकर पीटा था। वहीं, इस घटना के बाद महिला ने शिवगढ़ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाने के लिए गई थी। इस दौरान थाने में तैनात दरोगा रामप्रेम कनौजिया ने चार्जशीट लगवाने के एवज में 5 हजार रूपए की मांग की गई थी। इसके अलावा पैसे कम पड़ जाने पर पीड़ित महिला से 3 हजार रूपए की और मांग की गई।

घूस मांगने का ऑडियो वायरल

थाने में तैनात दरोगा का घूस मांगते हुए एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें दरोगा रामप्रेम कनौजिया पीड़िता मनीषा से कुबूलनामा करते हुए सुनाई दे रहा है। वायरल ऑडियो में घूसखोर दरोगा पीड़ित महिला से घूस मांग रहा था। दरोगा पीड़िता से कहता है कि आपसे कम पैसे ले रहा हूं, नहीं तो 25 से 30 हजार रूपए लेता हूं।

Related Articles

Back to top button