इंटेलिजेंस ब्यूरो के डायरेक्टर तपन कुमार डेका का कार्यकाल एक साल और बढ़ा

Desk : केंद्र सरकार ने देश की आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से एक अहम फैसला लेते हुए इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के डायरेक्टर तपन कुमार डेका का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। डेका 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और जुलाई 2022 से देश की सबसे महत्वपूर्ण खुफिया एजेंसी के मुखिया के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

तपन डेका को आतंकवाद विरोधी अभियानों और खुफिया तंत्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। उनके नेतृत्व में IB ने कई अहम आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूती मिली। कार्यकाल विस्तार का निर्णय गृह मंत्रालय की सिफारिश और राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद लिया गया।

यह विस्तार ऐसे समय में आया है जब देश कई संवेदनशील सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रहा है। डेका के अनुभव और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए सरकार ने उन पर एक बार फिर भरोसा जताया है। उनके नेतृत्व में IB से यह उम्मीद की जा रही है कि वह देश की आंतरिक सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाएगी।

Related Articles

Back to top button