
हरियाणा सात जिलों में करीब 12 दिन बाद इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई है। किसान आंदोलन के चलते कैथल, कुरूक्षेत्र, अंबाला, सिरसा, फतेहाबाद,जींद, हिसार व अन्य कई इलाकों में इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं बंद कर दी गई थी। यहां पर 13 फरवरी को इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी। इंटरनेट सुविधा बंद होने से छात्रों और बिजनेस वर्ग के लोगों को अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ा। लोग लगातार इंटरनेट सेवाओं को बहाल करने की मांग कर रहे थे।
किसानों का दिल्ली कूच 29 फरवरी तक टला
गौरतलब है कि किसानों द्वारा 29 फरवरी तक दिल्ली मार्च टाले जाने के बाद दिल्ली बॉर्डर भी खोल दिया गया है। इसी के साथ सिंगू, टेकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है।









