Interview: मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने विपक्षियों पर साधा निशाना, बोले- सपा ने पिछड़ों का हक लूटा

मुस्लिमों के साथ अन्याय हुआ है. सपा-कांग्रेस ने मुस्लिमों को गुमराह किया है.आज मुस्लिमों के बच्चे IAS बन रहे है.मोदी सरकार में मुस्लिमों के बच्चे पढ़ रहे है.

मऊ- मिशन-24 के चुनावी रण के अंतिम चरण के लिए सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी.हर दल अपनी जीत का दावा ठोंक रहे है. सियासी संग्राम में धुआंधार प्रचार करते हुए राजनीतिक धुरंधरों ने एक दूसरे पर खूब जुबानी हमला भी किया.

इस बीच मंत्री ओम प्रकाश राजभर का एक बयान सामने आया है. ओपी राजभर ने विपक्षियों पर हमला करते हुए अपने बयान में कहा कि सपा ने पिछड़ों का हक लूटा है.

मुस्लिमों के साथ अन्याय हुआ है. सपा-कांग्रेस ने मुस्लिमों को गुमराह किया है.आज मुस्लिमों के बच्चे IAS बन रहे है.मोदी सरकार में मुस्लिमों के बच्चे पढ़ रहे है.

उन्होंने आगे कहा कि ‘चुनाव बाद मुस्लिमों से मैं इनके मुद्दे पर बात करुंगा’.इनकी मदद के लिए जो हो सकता है वो करेंगे. इनकी मदद के लिए जो हो सकता है वो करेंगे.

Related Articles

Back to top button