
ग्वालियर- नगर निगम के स्वास्थ्य अमले ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जांच अभियान चलाया. इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों को एक दुकान पर सिंगल यूज प्लास्टिक ग्लास मिले. इसको लेकर नगर निगम द्वारा दुकानदार के खिलाफ 3,000 का जुर्माना लगाया और भारी मात्रा में सिंगल यूज गिलास जब्त किए.

ग्वालियर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी भीष्म पमनानी ने बताया कि नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह व उपायुक्त सत्यपाल सिंह चौहान के निर्देशन में निगम के अमले द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है. आज की कार्रवाई के दौरान जेडएचओ रामचंद्र धौलपुरिया सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे. नगर निगम द्वारा गंदगी फैलाने वालों पर भी जुर्माना लगाया जा रहा है. जिसके तहत महाराज बाड़ा क्षेत्र में गंदगी फैलाने पर ₹750 का जुर्माना लगाया गया.









