प्रियंका गांधी वाड्रा के बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक नहीं हुए हैं। बताया जा रहा है कि भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम सीईआरटी-इन की प्रारंभिक जांच में पाया गया कि खातों को हैक नहीं किया गया है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि सरकार ने उनके बच्चों 18 वर्षीय मिराया वाड्रा और 20 वर्षीय रेहान वाड्रा के इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक कर लिया है।
आपको बता दे कि सरकार द्वारा विपक्षी नेताओं के फोन टैपिंग के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर प्रियंका ने संवाददाताओं से कहा, “फोन टैपिंग छोड़ो मेरे बच्चों का इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक कर लिया गया है। क्या सरकार के पास और कोई काम नहीं है?”
जिसके बाद इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के इस आरोप पर संज्ञान लिया और भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम सीईआरटी-इन को जांच सौप दी थी। जिसके बाद शुरूआती जांच में पाया गया है कि एकाउट हैक नहीं किया गया है।
बता दे कि पेगासस स्पाइवेयर मुद्दा सार्वजनिक होने के बाद से अवैध फोन निगरानी के आरोप तेज हो गए हैं। प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य विपक्षी नेता तब से मामले की गहन जांच की मांग कर रहे हैं।