
KKR Vs SRH Score: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18.3 आल आउट हो गई है। टीम ने 113 रन का लक्ष्य दिया है। फाइनल मैच में केकेआर के बॉलरों का प्रदर्शन शानदार रहा। हैदराबाद के टीम के किसी भी बैटर्स को क्रीज पर नहीं टिकने दिया। सबसे अधिक रन हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने 24 रन बनाए।
KKR की ओर से आंद्रे रसेल ने तीन विकेट लिए। मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट चटकाए। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर बनाया है।
फाइनल में अबतक का सबसे कम स्कोर
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम KKR- 113 रन- 2024, (चेन्नई)
CSK बनाम मुंबई इंडियंस- 125/9- 2013, (कोलकाता)
राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस- 128/6, 2017 (हैदराबाद)
मुंबई इंडियंस बनाम राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स- 129 /8- 2017- (हैदराबाद)









