IPL 2024: गुजरात के सामने हैदराबाद के सनराइजर्स का सूर्य अस्त, GT ने 7 विकेट से हराया

इस मुकाबले में गुजरात को जीत के लिए 163 रनों का टारगेट मिला, जिसको टीम ने पांच गेंद बाकी रहते हासिल किया है।

इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर इस समय पूरा देश व्यस्त है। तमाम खेल प्रेमियों के जुबान पर इस वक़्त IPL 2024 का ही जिक्र है। इस बीच खबर है कि रविवार यानी 31 मार्च को इस लीग का  मैच नंबर-12 बड़ा ही दिलचस्प रहा। आज का मुकाबला गुजरात टाइटन्स (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हुआ। जो कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा था। इस मैच में गुजरात ने सात विकेट से सनराइजर्स हैदराबाद को मात दिया है। इस मुकाबले में गुजरात को जीत के लिए 163 रनों का टारगेट मिला, जिसको टीम ने पांच गेंद बाकी रहते हासिल किया है।

दरअसल, आज के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला करते हुए आठ विकेट गंवा कर विपक्षी टीम को 163 रन का लक्ष्य दिया। इस दौरान सनराइजर्स के लिए अब्दुल समद और अभिषेक शर्मा ने 29-29 रन बनाए। जिसमें अब्दुल समद ने 14 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और एक सिक्स जड़ा था। क्रिच पर उनका साथ दे रहे अभिषेक ने मात्र 20 गेंदों की पारी में दो चौके और 1 छक्का लगाया। वहीं, टीम के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 24 और शाहबाज अहमद ने 22 रनों के साथ उपयोगी योगदान दिया।

इस बीच गेंदबाजी कर रहे गुजरात टाइटंस की टीम के तरफ से मोहित शर्मा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। साथ ही टीम के गेंदबाज नूर अहमद, अजमत उल्लाह उमरजई, राशिद खान और उमेश यादव को भी 1-1 हासिल हुआ है।

जिसके बाद क्रिच पर टारगेट को चेस करने के लिए गुजरात टाइटन्स की तरफ से ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ साई सुदर्शन ने जबरदस्त पारी खेली है। उन्होंने सबसे ज्यादा 36 गेंदों पर 45 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और एक सिक्स शामिल है। वहीं, दूसरी तरफ क्रिच पर उनका साथ दे रहे टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर ने 27 गेंदों पर 44 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। इस दौरान मिलर ने चार चौके और दो छक्के लगाए। दोनों ही प्लयेरों के बीच 64 रनों की पार्टनरशिप हुई। मिलर और सुदर्शन की इस शानदार पारी के सामने सनराइजर्स को हार का मुह देखना पड़ा और इसी के साथ इस लीग में गुजरात के खेले गए तीन मैचों में से 2 मैच में टीम को जीत मिल चुकी है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की तीन मैचों में यह दूसरी हार है। 

Related Articles

Back to top button