
आईपीएल 2025 के क्वालीफायर मुकाबले में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो टीम के लिए एकदम सही साबित हुआ।
पंजाब की बल्लेबाजी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई। शानदार फॉर्म में चल रहे प्रियांश आर्य केवल 7 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। इसके बाद प्रभसिमरन सिंह (18), कप्तान श्रेयस अय्यर (4) और जोश इंग्लिस जैसे अहम बल्लेबाज पॉवरप्ले के अंदर ही पवेलियन लौट गए। यश दयाल, जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार ने पंजाब के टॉप ऑर्डर की रीढ़ तोड़ दी।
मध्यक्रम भी कुछ खास नहीं कर सका। स्पिनर सुयश शर्मा ने शशांक सिंह और मुशीर खान को अपने पहले ही ओवर में आउट किया और बाद में मार्कस स्टोइनिस (26) को भी बोल्ड कर दिया। सुयश को शानदार प्रदर्शन (3 विकेट) के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। पंजाब की पूरी टीम केवल 101 रन पर सिमट गई।
इस हार से पंजाब किंग्स के फैंस बेहद दुखी नजर आए। स्टेडियम में मौजूद युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश भी मायूस दिखीं। वह यूटूबर शुभंकर मिश्रा के साथ स्टैंड्स में पंजाब को सपोर्ट कर रही थीं, और उनके रिएक्शन की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
आरसीबी ने 102 रनों का लक्ष्य मात्र 10 ओवर में हासिल कर लिया। विराट कोहली 12 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन फिल साल्ट ने नाबाद 56 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। इसके साथ ही आरसीबी चौथी बार आईपीएल फाइनल में पहुंच गई है।
अब पंजाब किंग्स को खिताब की दौड़ में बने रहने के लिए क्वालीफायर-2 में जीत हासिल करनी होगी। उनका मुकाबला एलिमिनेटर विजेता—गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम से होगा।









