
अहमदाबाद। IPL 2025 के फाइनल मुकाबले की क्लोजिंग सेरेमनी में मशहूर गायक और संगीतकार शंकर महादेवन ने देशभक्ति के रंग भर दिए। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए कार्यक्रम में उन्होंने अपने बेटों सिद्धार्थ और शिवम महादेवन के साथ मंच साझा किया और भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्रशंसा करते हुए वीर जवानों को समर्पित गीतों की शानदार प्रस्तुति दी।
शंकर महादेवन ने मंच से कहा कि भारतीय सेना के साहस और समर्पण को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उन्होंने ‘सुनो गौर से दुनिया वालो’, ‘लक्ष्य’, ‘ए वतन’, ‘कंधों से मिलते कदम’, ‘माँ तुझे सलाम’ जैसे गीतों से माहौल को जोशीला बना दिया।
फाइनल मुकाबले से पहले शंकर महादेवन ने अपने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया था – “मंगलवार की रात @iplt20 के फाइनल में सशस्त्र बलों के लिए प्रस्तुति देना सम्मान की बात है! हम संगीत के ज़रिए आभार और नमन अर्पित करेंगे। मेरे भारतवासियों… हमारे जवानों के लिए प्यार और सम्मान भेजें! जय हिंद!”
फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच हुआ था जिसमे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है।
ऑपरेशन सिंदूर की गूंज IPL मंच तक
मई 7 को रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की थी कि भारतीय वायुसेना ने PoK और पाकिस्तान के बहावलपुर क्षेत्र में आतंकवादी ठिकानों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया। इस “मापित और गैर-उत्तेजक” स्ट्राइक के बाद सेना ने लिखा – “Justice is served. Jai Hind.”
शंकर महादेवन के साथ-साथ कई बॉलीवुड हस्तियों जैसे अजय देवगन, आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, काजोल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रवीना टंडन, रोहित शेट्टी आदि ने भी सोशल मीडिया पर भारतीय सेना के साहस को सलाम किया और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का समर्थन किया।









