
IPL 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज दिग्वेश राठी को एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही उनकी 50% मैच फीस भी काट ली गई है।
यह कार्रवाई हैदराबाद सनराइजर्स (SRH) के खिलाफ कल एकाना स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान हुई एक झड़प के चलते की गई। मैदान पर दिग्वेश राठी और हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद मामला गर्मा गया।
IPL की आचार संहिता के तहत दोनों खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया है।
➡️ दिग्वेश राठी की 50%
➡️ अभिषेक शर्मा की 25% मैच फीस काटी गई है।
दिग्वेश पहले भी कटवा चुके हैं मैच फीस
यह पहला मामला नहीं है जब दिग्वेश राठी को अनुशासनहीनता के कारण सजा मिली हो। इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए एक मैच में भी वे आक्रामक व्यवहार के चलते मैच फीस का हिस्सा गंवा चुके हैं।
इस विवाद के चलते अब वह LSG के अगले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे, जिससे टीम की गेंदबाजी यूनिट को झटका लग सकता है।









