
IPL 2025 के क्वालीफायर 1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। यह मुकाबला न केवल खेल का, बल्कि भावनाओं और उम्मीदों का भी था। दोनों टीमें लंबे समय से आईपीएल ट्रॉफी से दूर रही हैं, लेकिन इस बार बेंगलुरु ने इतिहास रचने की ओर एक और कदम बढ़ा लिया।
Say Hello to the first 𝐅𝐈𝐍𝐀𝐋𝐈𝐒𝐓𝐒 of #TATAIPL 2025 ❤#RCB fans, how elated are you? 🤩
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2025
Updates ▶ https://t.co/FhocIrg42l#PBKSvRCB | #Qualifier1 | #TheLastMile | @RCBTweets pic.twitter.com/gmnjZsFWxF
क्वालीफायर 1 में मिली इस जीत ने RCB को फाइनल में पहुंचा दिया है, जहां अब वे खिताब के लिए उतरेंगे। वहीं, पंजाब को अब दूसरे क्वालीफायर में एक और मौका मिलेगा, लेकिन फाइनल की राह अब मुश्किल हो गई है।
RCB की इस जीत के साथ उनके प्रशंसकों की वर्षों पुरानी उम्मीदें फिर से जिंदा हो गई हैं। क्या इस बार आरसीबी का “ई साल कप नामदे” का सपना पूरा होगा?









