IPL: संन्यास पर धोनी ले लगाया ब्रेक, चेन्नई के साथ रहेंगे बने, अभी है काफी समय …

मैच जीतने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि संन्यास पर फैसला लेने के लिए 8-9 महीने का वक्त है मैं अभी से सरदर्द क्यों लें।

IPL का यह सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है। महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स मंगलवार को हुए मुकाबले में गुजरात को हराकर फाइनल में पहुंच गई है। मैच जीतने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि संन्यास पर फैसला लेने के लिए 8-9 महीने का वक्त है मैं अभी से सरदर्द क्यों लें।

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि IPL का यह सीजन महेन्द्र सिंह धोनी का बतौर प्लेयर अखिरी सीजन हो सकता है। मंगलवार को हुए मुकाबले के बाद सन्यास को लेकर प्रश्न पूछे जाने पर महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा कि “मुझे नहीं पता, मेरे पास फैसला करने के लिए 8-9 महीने हैं। उन्होने कहा कि नीलामी दिसंबर में है। अभी से सिरदर्द क्यों लें। मेरे पास निर्णय लेने के लिए पर्याप्त समय है। आगे धोनी ने कहा कि “मैं हमेशा सीएसके में बना रहुंगा।

महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा कि चाहे मैं बतौर खिलाड़ी रहूं या किसी और रूप में उनके साथ रहूं, फिलहाल मैं ये नहीं जानता। मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि मैं CSK के साथ बना रहूंगा।

Related Articles

Back to top button
Live TV