IPS Transfer : प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी, 21 आईपीएस अफसरों के हुए तबादले

उत्तर प्रदेश में अफसरों के स्थानांतरण का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शासन ने एक बार फिर प्रदेश में 21 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है. कानून व्यवस्था को और दुरुस्त करने को लेकर शासन इन अधिकारीयों के तबादले किए हैं.

Desk : उत्तर प्रदेश में अफसरों के स्थानांतरण का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शासन ने एक बार फिर प्रदेश में 21 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है. कानून व्यवस्था को और दुरुस्त करने को लेकर शासन इन अधिकारीयों के तबादले किए हैं. इन तबादलों मे अभिषेक यादव एसएसपी मथुरा बनाए गए हैं, गौरव ग्रोवर एसएसपी गोरखपुर बनाए गए, विपिन टाडा एसएसपी सहारनपुर बनाए गए, शैलेश पांडेय एसएसपी प्रयागराज बनाए गए, आकाश तोमर एसपी गोंडा बनाए गए, रोहन बोत्रे एसपी गाजीपुर बनाए गए, प्रशांत वर्मा एसएसपी अयोध्या बनाए गए, राजेश श्रीवास्तव एसपी कन्नौज बनाए गए, विनीत जायसवाल एसएसपी मुजफ्फरनगर बने, दिनेश सिंह एसएसपी बिजनौर बनाए गए, इला मारन जी एसपी अमेठी बनाए गए, संतोष मिश्रा एसपी मिर्जापुर बनाए गए हैं.

वही आदित्य, लंगेह एसपी अमरोहा बनाए गए, राम बदन सिंह डीसीपी नोएडा कमिश्नरेट बने, टीएस मूर्थि एसपी कासगंज बनाए गए, अजय सिंह डीआईजी पीएसी वाराणसी बने, धर्मवीर सेनानायक 6वीं पीएसी मेरठ बने, संजीव त्यागी एसपी इंटेलिजेंस अयोध्या बने, विजय ढुल डीसीपी कानपुर कमिश्नरेट बने, राहुल राज डीसीपी लखनऊ कमिश्नरेट बने और अजय कुमार एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ बनाए गए हैं.

Related Articles

Back to top button