लखनऊ में IPS बनाम IRS का टकराव: अफसर पर साजिश और ट्रांसफर की मांग का मामला गरमाया

राजधानी लखनऊ में प्रशासनिक हलकों में उस समय हड़कंप मच गया जब IRS अधिकारी योगेंद्र मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी प्रशांत कुमार को पत्र लिखकर IPS अधिकारी रवीना त्यागी पर गंभीर आरोप लगाए और उनका लखनऊ से ट्रांसफर करने की मांग की।

IRS योगेंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया है कि IPS रवीना त्यागी उनके और उनके परिवार के खिलाफ साजिश रच रही हैं। उन्होंने कहा कि रवीना वर्तमान में लखनऊ में DCP इंटेलिजेंस के पद पर तैनात हैं, जो ‘कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट’ की स्थिति है। मिश्रा ने लिखा कि उनके पास न केवल फील्ड इंटेलिजेंस की पूरी एक्सेस है, बल्कि सर्विलांस सिस्टम पर भी उनका नियंत्रण है, जिससे वे उनके निजी जीवन में दखल दे सकती हैं।

पत्र में योगेंद्र मिश्रा ने यह भी उल्लेख किया है कि रवीना त्यागी पहले लखनऊ के सेंट्रल ज़ोन की डीसीपी रह चुकी हैं, जिसके अंतर्गत हजरतगंज कोतवाली आती है – वहीं पर उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की गई थी। मिश्रा का आरोप है कि यह एफआईआर भी जानबूझकर और एक खास साजिश के तहत कराई गई है।

उन्होंने पत्र में यह भी दावा किया कि रवीना त्यागी द्वारा उनके परिवार को धमकाया जा रहा है और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।

इस विवाद से लखनऊ पुलिस महकमे में हलचल मच गई है और मामले ने प्रशासनिक और राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया है। अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री कार्यालय और डीजीपी इस संवेदनशील मामले में क्या रुख अपनाते हैं।

Related Articles

Back to top button