ईरान ने पाकिस्तान पर दागी मिसाइलें, कई आतंकवादी ठिकानों को किया तबाह, मुंह ताकती रह गई मुनीर की सेना

ईरान ने मंगलवार को पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हमले का दावा किया। ईरान ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाते हुए हमले किए। ईरान ने दावा किया कि हमले में मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था, जिसे पाकिस्तान ने स्वीकार नहीं किया। ये हमले पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश अल-अदल के ख़िलाफ़ करने का दावा किया गया। इस हमले की जानकारी ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी आईआरएनए (IRNA) ने दी।

आईआरएनए समाचार एजेंसी और राज्य टेलीविजन ने कहा था कि ईरान की रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने जैशुल अदल के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करने का दावा किया है। एजेंसी और राज्य टेलीविजन ने बताया कि हमले में मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था, जिसे पाकिस्तान ने तुरंत स्वीकार नहीं किया।

आतंकवादी संगठन जैश अल-अदल ने पाकिस्तान और ईरान की सीमा पर ईरान की सिक्योरिटी फोर्स पर हमला किया था। जिसके बाद ईरान ने इसी हमले का बदला लेते हुए आतंकी संगठनों पर निशाना बनाया है। ईरानी मीडिया का कहना है कि इन आतंकी ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए गए हैं। लेकिन वहीं पाकिस्तान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के सूचना मंत्री जान अचकजई ने हमले की पुष्टि या खंडन करने से इनकार कर दिया।

Related Articles

Back to top button