Iran Protest: विरोध की आग में जल रहा पूरा ईरान, 200 प्रदर्शनकारियों की चली गई जान…अब इंटरनेट बंद

मौजूदा सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाने लगे….शुरुआत के कुछ घंटे तो प्रदर्शन शांतिपूर्वक ही चल रहा था….फिर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच में झड़प होने लगी

Iran Protest: पूरे ईरान में इस वक्त सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है….और इतना भयानक विरोध प्रदर्शन देश में बढ़ती महंगाई और आम जन जीवन में इस्तेमाल होने वाले सामानों के आसमान छूते दामों के चक्कर में हो रहा है…ईरान में महंगाई ने तो आग लगा ही रखी है….साथ ही बेरोजगारी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है…इन सभी चींजो के खिलाफ ईरान की जनता ने सरकार के खिलाफ में उग्र प्रदर्शन किया….पर सरकार की जवाबी कार्रवाई में ये प्रदर्शन हिंसा में तबदील हो गया है….जी हां ईरान की राजधानी तेहरान समेत कई बड़े शहरों में सरकार के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन देखने को मिले हैं. हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और मौजूदा सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाने लगे….शुरुआत के कुछ घंटे तो प्रदर्शन शांतिपूर्वक ही चल रहा था….फिर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच में झड़प होने लगी….इसी बीच में विरोध प्रदर्शन और तेज होने लगा….प्रदर्शनकारियों ने भाग-दौड़ के बीच कई सरकारी इमारतों और वाहनों को आग लगा दिया…

फिर इसी बीच में पूरे देश में इंटरनेट को बंद कर दिया गया…फोन सेवाओं को लगभग पूरी तरह बंद कर दिया है, जिससे आपात स्थिति की खबरें बाहर आने में और कठिनाई हो रही है…

इतना ही नहीं अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसियों के अनुसार राजधानी तेहरान के अस्पतालों में कम से कम 200 से अधिक प्रदर्शनकारियों की मौत की बात भी सामने आई है…जो सबसे ज्यादा चौंकाने वाली है….

इसके अलावा सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहे है…उनमें साफ सुनाई दे रहा है….ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्लाह अली खामेनेई को हटाने और निर्वासित पूर्व शासक के बेटे रेजा पहलवी की वापसी की मांग कर रहे है….इस दौरान ये भी सुनाई दिया कि कई वीडियो में कि ‘तानाशाह मुर्दाबाद’, यह आखिरी जंग है पहलवी लौटेंगे’…. डरो मत, हम सब साथ हैं’ जैसे नारे लगाए गए और कई जगहों पर लोग फ्लाईओवर पर चढ़कर सीसीटीवी कैमरे हटाते हुए भी देखे गए…

खैर अब ईरान में भड़का ये जनविरोध आखिर कब रुकेगा…ये तो कुछ ही समय में पता चल जाएगा…

Related Articles

Back to top button