IRCTC मुफ्त में इन धार्मिक स्थलो के दर्शन की दे रहा सुविधा, जल्दी से करा लें बुकिंग…

IRCTC 2022 नए साल के अवसर पर आपको खास पैकेज दे रहा है। यदि आप नए साल के मौके पर किसी धार्मिक स्थल घुमने का प्लान कर रहे है, तो IRCTC आपके लिए खास टूर पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको वैष्णों देवी, स्वर्ण मंदिर, मंसा देवी मंदिर जैसे कई स्थलों के दर्शन करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा इस पैकेज में आपको कई खास पर्यटक स्थल भी घूमने को मिलेंगे। इस पैकेज के बारे में IRCTC ने ट्वीट करके जानकारी दी है।

आइये जानते है, IRCTC के इस खास पैकेज के बारे में, बता दें, IRCTC ने ट्वीट करके इस पैकेज के बारे में जानकारी दी है। IRCTC ने अपने ट्वीट में लिखा है कि भारत के कुछ सबसे पवित्र धार्मिक स्थल जैसे वैष्णों देवी, स्वर्ण मंदिर, मंसा देवी मंदिर के दर्शन करें। इसके अलावा ताजमहल, आगरा फोर्ट और बाघा बॉर्डर भी घूमें।

इस पैकेज का नाम – उत्तर भारत दर्शन विद माता वैष्णों देवी, जिसका ट्रैवलिंग मोड – भारत दर्शन ट्रेन, यह ट्रेन राजमुंदरी स्टेशन से 19 मार्च 2022 को 00.05 बजे निकलेगी। करीब 8 रात और 9 दिन का टूर होगा। टूर आगरा, मथुरा, माता वैष्णों देवी, अमृतसर और हरिद्वार का होगा।
पैकेज का कुल खर्च – 8510 रुपये प्रति व्यक्त होगा।

Related Articles

Back to top button