Irfan Solanki: सीसीटीवी फुटेज का दावा, पटाखा फूटने से लगी आग, वक्त आने पर इरफान रिजवान सोलंकी आएंगे सामने

इरफान सोलंकी के परिवार ने सीसीटीवी फुटेज को सामने रखते हुए उन्हें बेकसूर बताया है। आज इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी और उनकी मां खुर्शीदा बेगम ने एक सीसीटीवी फुटेज सामने रखते हुए दावा किया

इरफान सोलंकी के परिवार ने सीसीटीवी फुटेज को सामने रखते हुए उन्हें बेकसूर बताया है। आज इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी और उनकी मां खुर्शीदा बेगम ने एक सीसीटीवी फुटेज सामने रखते हुए दावा किया है कि पीड़िता फातिमा के घर लगी आग इरफान और रिजवान सोलंकी ने नहीं लगाई थी। बल्कि एक पटाखा फूटने से चिंगारी के चलते वह आग लगी। इसके पीछे किसी भी तरीके की कोई साजिश नहीं है और वक्त आने पर इरफान रिजवान सोलंकी सामने भी आएंगे।

जाजमऊ विधानसभा से विधायक इरफ़ान सोलंकी और उनके भाई रिजवान पर एक महिला ने आरोप लगाएं हैं। एक जमीनी विवाद के चलते पीड़ित महिला का कहना हैं कि विधायक के भाई रिजवान सोलंकी ने उनका ट्टर और छप्पर जला दिया हैं। बुधवार को सपा विधायक लखनऊ के पार्टी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने पत्रकार से बात करते हुए कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। उन्हें जानबूझ कर साजिश के तहत फसाया जा रहा है। जो महिला आरोप लगा रही है वो आरोप पूरी तरह से गलत हैं। आगे उन्होंने कहा कि कानपुर कमिश्नर इस पूरे मामले की जांच करवा लें अगर मैं दोषी हूँ तब जो कार्रवाई करनी है करे। और साथ ही उस महिला से भी प्लाट के पेपर देखें। उसके पास कोई पेपर नहीं हैं। पुलिस मेरे घर मे परिवार के लोगो के साथ बतमीजी कर रही है। मैं डीजीपी से मुलाकात करूँगा न्याय की मांग करूँगा।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल 11 नवम्बर को कानपुर नगर जायेगा। शीशामऊ क्षेत्र के विधायक इरफान सोलंकी के घर में जबरन घुसकर पुलिस द्वारा परिवार की महिलाओं व बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार एवं मारपीट, अत्याचार की घटना की जांच के उपरान्त प्रतिनिधि मण्डल कानपुर नगर के पुलिस उच्चाधिकारियों से भी मिलेगा। इरफान की मां खुरसीदा बेगम का कहना है कि उनके दोनों बेटे बेकसूर है और उन्हें नहीं पता कि क्यों फातिमा उनके परिवार पर इस तरीके से आरोप लगा रही है उनकी पत्नी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी साफ सुथरी जांच की अपील की है और कहा है। कि विवादित बताया जा रहा प्लॉट रिजवान सोलंकी का है जिसके कागज सोलंकी परिवार के पास है।

Related Articles

Back to top button