Ind vs SL: ईशान किशन को मैच के दौरान लगी थी तेज बॉल, डॉक्‍टर ने दिया हेल्‍थ अपडेट

भारत के ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन को शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 के दौरान सिर में चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्हें कांगड़ा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। बताया जा रहा है कि ईशान किशन को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, लेकिन वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।

भारत के ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन को शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 के दौरान सिर में चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्हें कांगड़ा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। बताया जा रहा है कि ईशान किशन को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, लेकिन वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। 

जिसके बाद खबर आ रही है कि ईशान किशन को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 से आराम दिया जा सकता है। वही ईशान किशन के अलावा श्रीलंका के बल्लेबाज दिनेश चांदीमल को भी इसी मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान अंगूठे में चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्हें भी अस्पताल ले जाया गया था। 

वहीं इस मैच में श्रेयस अयियर के शानदार अर्धशतक और रवींद्र जडेजा की 18 गेंदों में 45 रनों की पारी की बदौलत भारत ने शनिवार को दूसरे T20 में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचो की T20 सीरीज भी अपने नाम कर ली। इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 183 रन बनाए थे जिसे भारत ने 17.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

Related Articles

Back to top button