
गुजरात एटीएस ने रविवार को तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से दो वेस्टर्न यूपी के और एक हैदराबाद का रहने वाला है। गिरफ्तार आतंकियों में आजाद सुलेमान शेख और मो सुहैल यूपी के रहने वाले हैं, जबकि डॉक्टर अहमद मोहियुद्दीन सैय्यद हैदराबाद का निवासी है। पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि इन आतंकियों का इरादा लखनऊ में RSS दफ्तर पर हमला करने का था।
गुजरात एटीएस के सूत्रों के मुताबिक, इन आतंकियों ने लखनऊ के RSS दफ्तर की रेकी की थी। इसके अलावा, इनका टारगेट दिल्ली का आजादपुर मंडी भी था। इन आतंकियों ने अहमदाबाद, लखनऊ और दिल्ली के संवेदनशील इलाकों की भी रेकी की थी।
पूछताछ में पता चला कि पाकिस्तान सीमा पर इनके हैंडलर ड्रोन के माध्यम से इन्हें हथियारों की आपूर्ति करते थे। यह गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि इसने देश के बड़े शहरों को आतंकी हमलों से बचा लिया है। इन आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और इनसे जुड़े अन्य आतंकियों की तलाश जारी है।









