Israel-Hamas War Update : इज़रायल ने रफा के तेल अल-सुल्तान इलाके में किया हवाई हमला,35 की मौत,कई घायल

रविवार को इज़रायल ने हमास के रफा ठिकानों पर हवाई हमले किए है. इन हमलों में कई फिलिस्तीनी घायल हुए और कुल 35 की मौत हो गई.

इज़रायल – हमास के बीच बढ़ती तंगी को अब काफी वक्त होने को आया है. देखा जाए तो अब भी दोनो के बीच हालात में कोई खास सुधार नजर नहीं आ रहा है. इसी बीच, खबर आई है कि रविवार को इज़रायल ने हमास के रफा ठिकानों पर हवाई हमले किए है. इन हमलों में कई फिलिस्तीनी घायल हुए और कुल 35 की मौत हो गई.

बता दें कि इज़रायल और हामास के बीच यह जंग काफी समय से जारी है. हमास के गाज़ा पट्टी से दक्षिणी इज़राइल पर 7अक्टूबर , 2023 को एक आश्चर्यजनक हमले ने इस जंग की शुरूआत की थी . तब से रोज़ दोनों के बीच टकराव की कोई ना कोई खबर सभी को सुनने मिलती है.

रविवार को हमला तेल अल – सुल्तान इलाके में हुआ. हमले में 35 मृत्कों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल है.

इस हमले के जवाब में इज़रायली सेना ने कहा है कि उनकी वायु सेना ने हमास के एक ही रफा ठिकाने पर हमला किया है यह हमला उन्होंने गोला – बारूद और खूफिया जानकारी की सटीक सूचना के आधार पर किया है.

फिलिस्तीनी एजेंसी ने कहा कि इज़रायल द्वारा हवाई हमलों में तंबू जला दिए गए हैं. यह तंबू जल रहे हैं और लोगों के ऊपर गिर रहे हैं .

अब तक इज़रायल और हमास युद्ध में तकरीबन 37,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.इसमें 35,500 से अधिक फ़िलिस्तीनी और 1500 के आसपास इज़रायली अपनी जान गवा चुके हैं . इस बीच, कई पत्रकार और मानवीय सहायता कार्यकर्ताओं की जान भी गई है.

Related Articles

Back to top button