
डिजिटल डेस्क- इजराइल ने फिलिस्तीन के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोल दिया है. इजराइल और फिलिस्तीन के खिलाफ संघर्ष का दौर चल रहा है. इजराइल की सेना ने वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों के खिलाफ अभियान शुरु कर दिया है. इजराइल की सेना ने वेस्ट बैंक में हमला किया. ये हमला काफी बड़ा माना जा रहा है.शरणार्थी शिविर पर ड्रोन से हमला किया गया है. जिसमें 8 फिलिस्तीनी मारे गए. और 50 के करीब लोग घायल हुए है. कहा जा रहा है कि इजराइल के सैनिक जेनिन शरणार्थी शिविर में घुस भी गए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अभियान से आम लोगों का जन-जीवन काफी ज्यादा बाधित हुआ है. कई जगहों पर लाइट गुल होने की समस्या भी हो गई.
इजराइल के इस हमले में शिविर के आस-पास सिर्फ धुएं का गुबार ही दिखाई दिया. इसी तरीके से घनी आबादी वाले इलाके में हमला काफी ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है. इजराइल ने बुलडोजरों का भी इस्तेमाल करते हुए कई जगहों को खाली कराया. इसके बाद सैन्य बलों ने घनी गलियों के अंदर घुसते हुए अपनी प्लानिंग को अंजाम दिया.
इस हिंसा की घटना पर पास के जॉर्डन देश ने भी इस अभियान की निंदा की है. वहीं इस अभियान में करीब 2 हजार सैनिक हिस्सा ले रहे है.
इस गंभीर मामले पर फिलिस्तीनी नेतृत्व की तरफ से सोमवार की रात एक आपातकालीन बैठक की गई.ये बैठक वेस्ट बैंक के ही एक हिस्से में हुई. बैठक में कहा गया कि वो इजराइल के साथ पहले से ही सीमित संपर्कों को रोक रहे है.
वहीं अपने इस अभियान को लेकर इजराइल की ओर से कहा गया कि जो भी कार्रवाई हो रही वो आतंकवादियों को हराने के लिए है. मारे गए लोगों में अधिकांश लोग आतंकवादी थे. लेकिन घुसपैठ का विरोध करने वालों को भी मारा गया है. और कुछ लोगों पर काबू कर लिया गया है.









