
तीसरे चरण में गड़बड़ी से PSLV-C61 मिशन अधूरा, ISRO चीफ ने जांच के दिए संकेत
श्रीहरिकोटा- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) को शनिवार को एक झटका लगा, जब उसका 101वां मिशन PSLV-C61 तकनीकी खामी के कारण असफल रहा। इस मिशन के तहत EOS-09 सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजा जाना था, लेकिन रॉकेट के तीसरे चरण में आई खराबी के चलते लॉन्चिंग अधूरी रह गई।
सेकंड स्टेज तक सबकुछ था सामान्य
ISRO अधिकारियों के अनुसार, PSLV-C61 की पहली और दूसरी स्टेज तक सबकुछ सामान्य रहा। सैटेलाइट ठीक दिशा में आगे बढ़ रहा था, लेकिन तीसरे चरण में तकनीकी खराबी के कारण मिशन सफल नहीं हो पाया।
तीसरे चरण में आई तकनीकी गड़बड़ी
EOS-09 सैटेलाइट के तीसरे चरण में अचानक तकनीकी गड़बड़ी सामने आई, जिससे उसका निर्धारित ऑर्बिट में पहुंचना संभव नहीं हो पाया। ISRO अब इस गड़बड़ी की विस्तृत तकनीकी जांच कर रहा है।
ISRO चीफ का बयान – करेंगे पुनरावलोकन
ISRO प्रमुख ने बयान जारी कर कहा, “हम खामियों की गहराई से जांच कर रहे हैं। जैसे ही समस्या की जड़ तक पहुंचेंगे, कमियों को दूर कर फिर से मिशन पर लौटेंगे।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह एक अस्थायी झटका है और संगठन भविष्य की तैयारियों पर काम कर रहा है।
EOS-09 मिशन की असफलता भले ही फिलहाल निराशाजनक हो, लेकिन ISRO का इतिहास चुनौती से उबरने और नई ऊंचाइयों को छूने का रहा है। जल्द ही इसरो नई रणनीति के साथ पुनः मिशन लॉन्च करेगा।









