
गोरखपुर- अमरमणि और मधुमणि की रिहाई के मामले में लगातार अपडेट आ रहा है. त्रिपाठी दंपति की कुछ घण्टो में रिहाई हो सकती है.सूत्रों के अनुसार जमानतदारों की कागजी प्रक्रिया शुरू हुई है. कलेक्ट्रेट में जमानतदारों की कागजी प्रक्रिया शुरू हुई है.
25-25 लाख के निजी मुचलके पर त्रिपाठी दंपति छूटेंगे. जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर ने आदेश जारी किया है. अमरमणि और मधुमणि त्रिपाठी को लेकर आदेश जारी किया है.
इसके अलावा महराजगंज में पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के रिहाई पर जश्न हुआ है. ढोल नगाड़ों के बीच फुट रहे पटाखे, आतिशबाजी शुरू हुई है. नौतनवां स्थित आवास पर समर्थकों का जमावड़ा लगा है.









