हैदराबाद में बिरयानी खाकर जिंदाबाद कहने से अच्छा गाजा जाकर युद्ध करे ओवैसी : हिमंत बिस्वा

हिमंत बिस्वा ने कहा कि हैदराबाद में बिरियानी खाकर ओवैसी को जिंदाबाद , मुर्दाबाद कहने से अच्छा वह गाजा जाकर हमास के समर्थन में युद्ध लड़ते।

वाराणसी- उत्तर प्रदेश में अपने धार्मिक यात्रा पर पहुंचे असम के मुख्यमंत्री ने धर्म की नगरी काशी में बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन -पूजन किया। इस दौरान मंदिर से बाहर मीडिया से वार्ता के दौरान असम सीएम हिमंत बिस्वा ने हमास और आतंकवाद का विरोध करने की बात कह आतंकवाद का समर्थन करने वालो पर जमकर जुबानी हमला किया। हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के द्वार फिलिस्तीन का समर्थन करने पर तंज करते हुए उन्हें गाजा जाकर हमास के समर्थन में युद्ध करने की सलाह दे डाली। हिमंत बिस्वा ने कहा कि हैदराबाद में बिरियानी खाकर ओवैसी को जिंदाबाद , मुर्दाबाद कहने से अच्छा वह गाजा जाकर हमास के समर्थन में युद्ध लड़ते।

राहुल गांधी भारत के है मेहमान, साल के आधे दिन विदेश में रहते है राहुल : हिमंत बिस्वा

राहुल गांधी के घर नए दो मेहमान (कुत्ता) आने पर असम के सीएम ने राहुल गांधी को देश का मेहमान बताया और कहा कि राहुल गांधी के घर नए मेहमान आए है, वह तो ठीक है लेकिन राहुल गांधी खुद देश के मेहमान है। राहुल गांधी के मेहमानवाजी करना देश की जिम्मेदारी है, क्योंकि वह साल के आधे दिन देश के बाहर विदेश में रहते है।

नाम के लिए बना बीजेपी के खिलाफ गठबंधन, हिंदू विरोधी है विपक्ष का गठबंधन : हिमंत

देश के 5 राज्यों में होने वाले चुनाव से पहले सनातन धर्म कर हो रही टिप्पणी को लेकर असम के सीएम ने कहा कि जो हमारे देश में एक नया गठबंधन बना है। वह नाम के लिए तो बीजेपी विरोधी गठबंधन है, लेकिन असलियत में वह सनातन धर्म का विरोधी गठबंधन है, वह एक हिंदू विरोधी गठबंधन है। सभी 5 राज्यों के लोगो से अपील है, कि वह ऐसे गठबंधन को बाहर निकले। यदि गलती से यह कही भी जीते तो वहां सनातन खतरे में पड़ जाएगा।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल

Related Articles

Back to top button