IT Raid : UP में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, 22 जगहों पर एक साथ मारा छापा, कई भ्रष्ट ब्यूरोक्रेट व अधिकारी रडार पर

उत्तरप्रदेश में भ्रष्ट्राचार के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग ने उन सरकारी अफसरों और ठेकेदारों के खिलाफ छापेमारी की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिनके खिलाफ सरकारी योजनाओं में सेंध लगाकर भ्रष्टाचार करने के आरोप हैं। यह छापेमारी यूपी के शहरों ही नहीं, बल्कि लखनऊ,कानपुर समेत दिल्ली में भी चल रही है।

इस रेड की चपेट में आने वाले यूपी के अधिकारियों में उद्धोग विभाग, उद्धमिता विकास संस्थान, उद्धमिता प्रशिक्षण संस्थान, UPICON से जुड़े ठेकेदार शामिल हैं, जिनके ठिकानों पर रेड मारी जा रही है।

बताया जा रहा है कि आईटी विभाग के रडार पर ऐसे एक दर्जन से ज़्यादा अफसर वा UPICON से जुड़े कई ठेकेदार है, जो भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते छापेमारी के शिकार होने वाले हैं। आईटी विभाग उन अधिकारियों पर नकेल कस रहा है, जो सरकारी योजनाओं में घोटाले कर रहे हैं। वहीं इस छापेमारी के बाद से ही यूपी के अफसरों में बेचैनी देखी जा रही है

इस रेड की रडार पर ये विभाग प्रमुख रूप से है

  1. उद्धोग विभाग ( Department of Industris ,UP )
  2. उद्धमिता विकास संस्थान (The Insttut of Entrepreneurship Development, U.P. (IDUP),Lucknow )
  3. उद्धमिता प्रशिक्षण संस्थान
  4. यूपी इंडस्ट्रियल कंसलटेंट लिमिटेड ( UP Industrial Consultants Ltd. (UPICO )
  5. प्राइवेट सेक्टर (Privat Sector )
  6. अन्य (Others )

Related Articles

Back to top button