UP के नामी बिल्डर के ठिकानों पर IT ने मारी Raid, लखनऊ से बरेली तक हुई छापेमारी

बिल्डर रमेश गंगवार के UP से लेकर दिल्ली तक कई IAS अफसरों से करीबी कनेक्शन हैं। जिनमे से कई तो DM पद पर कार्यरत हैं।

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में आयकर विभाग के छापा इस वक़्त सुर्ख़ियों में छाया हुआ है। 3 अप्रैल यानी बुधवार को इनकम टैक्स ने प्रदेश के नामी बिल्डर और कॉन्ट्रैक्टर रमेश गंगवार पर कार्रवाई करते हुए उसके कई ठिकानों पर छापा मारा है। ये छापे बरेली और लखनऊ के 11 ठिकानों पर मारे गए हैं। इस बीच खबर है की लखनऊ के एक होटल में भी IT की छापेमारी जारी है।

बता दें, गंगवार पर आरोप है कि वो ठेकों में लेनदेन के दौरान बड़ी टैक्स हेराफेरी कर रहा था। इमके टैक्स की जब इसकी इनपुट मिली तो ये उसने ये एक्शन लिया है।

दरअसल, आज यूपी के राजधानी लखनऊ में गोमती नगर विस्तार इलाके में स्थित रमेश गंगवार के सरस्वती अपार्टमेंट फ्लैट में इनकम टैक्स ने रेड मारी है।इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रमेश के UP से लेकर दिल्ली तक कई IAS अफसरों से करीबी कनेक्शन हैं। जिनमे से कई तो DM पद पर कार्यरत हैं। जिसके चलते उन पर कई बार लाभ पहुंचा कर ठेका लेने के आरोप लगते रहे हैं।  

ऐसे में इनकम टैक्स के तरफ से आज की छापेमारी में कई अफसरों का ब्यौरा मिलने की खबरें भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि करीब 15 IAS अफसरों का पैसा गंगवार के धंधों में डंप है। इस मामले पर जानकारी मिलने के बाद आज आयकर विभाग ने ये एक्शन लिया है। 

Related Articles

Back to top button