Jaqueline Fernandez : सामने आया जैकलीन का हॉट लुक , पोज़ देख आप भी रह जायेंगे दंग….

बॉलीवुड की हसीन अभिनेत्रियों में शुमार जैकलीन फर्नाडीज आये दिनों चर्चा में रहती है. इसी बीच उनके लेटेस्ट फोटोशूट ने तो कहर ही ढा दिया. जैक्लीन ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है, जिनमे वो काफी बोल्ड लुक देती नज़र आ रही है. फैंस को उनकी ये फोटोज काफी पसंद आ रही है.

अपने लेटेस्ट फोटोशूट में जैक्लीन sea ब्लू कलर की shimmery sekwin ड्रेस पहने नज़र आ रही है.जिसके साथ उन्होंने हाई हील्स भी कैर्री की है. इन बीच सबसे ज्यादा जिसने ध्यान खींचा वो है उनके लॉन्ग इयररिंग जो उनकी ख़ूबसूरती में अलग ही शान बढ़ा रहे है. खुले बालों में जैकलीन का यह लुक लोगो को काफी पसंद आ रहा है.

View this post on Instagram

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143)

जैकलीन एक श्रीलंकन एक्ट्रेस और मॉडल है.उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू sujoy gosh’s के fantasy drama ” Aladin ” से किया था. उसके बाद उन्होंने फिल्म murder 2 में काम किया. जिसमे उनके काम को काफी सराहा गया. जैकलीन को आखिरी बार अक्षय कुमार की फिल्म ‘ Bachhan Pandey ‘ में देखा गया था. और उनकी आने वाली फिल्म भी अक्षय कुमार साथ ही है.

Related Articles

Back to top button
Live TV