Jagannath Rath Yatra 2023 : 7 दिनों तक आराम करने के बाद लौट रहे भगवान जगन्नाथ, श्रद्धालुओं में उत्साह

इस यात्रा को बाहुड़ा यात्रा कहा जाता है। इसी के साथ रथयात्रा महोत्सव 2023 का समापन होगा।

पुरी में भगवान जगन्नाथ की बाहुड़ा यात्रा (वापसी रथ उत्सव) को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिख रहा है। आज महाप्रभु की वापसी यात्रा है जिसको लेकर जगह जगह पर कई तरह की तैयारियां की गई है।

20 जून को तीनों भगवान श्री मंदिर से गुंडिचा मंदिर गए थे। 7 दिनों तक मौसी के घर आराम करने के बाद भगवान जगन्नाथ, स्वामी बलभद्र और भगवती सुभद्रा के साथ वापस लौट रहे है। इस यात्रा को बाहुड़ा यात्रा कहा जाता है। इसी के साथ रथयात्रा महोत्सव 2023 का समापन होगा।

रथ यात्रा का त्यौहार जगन्नाथ धाम में बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है। आज पुरी में महाप्रभु भगवान जगन्नाथकी वापसी यात्रा है जिसके लिए पुलिस की तैनाती की गई है। IG आशीष कुमार सिंह ने बताया कि हमने करीब 180 प्लाटून को तैनात किया है। ट्रैफिक के लिए ADG के नेतृत्व में फोर्स की तैनाती कल ही कर दी गई थी। उन्होने बताया कि हमारी यह तैनाती 1 जुलाई तक रहेगी। श्रद्धलुओं पर किसी तरह की कोई सुरक्षा में चूक न हो वह हमारी प्राथमिकता है।

Related Articles

Back to top button