ज्ञानवापी पर बिगड़े जगतगुरु परमहंस के बोल, मुस्लिम पक्षकारों को दी धमकी !

वायरल हुए वीडियो में परमहंस ज्ञानवापी में हुए कोर्ट कमीशन की कार्यवाही के दौरान वाजुखाने में मिले शिवलिंग की आकृति को मुस्लिमो द्वारा फौहरा बताए जाने

वाराणसी: अयोध्या के तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य अपने विवादित बयानों से काफी मशहूर है। एक बार फिर वह अपने विवादित बोल से सुर्खियों में आ गए है। इस बार जगतगुरु परमहंस ने ज्ञानवापी को लेकर विवादित बयान देते हुए मुस्लिम पक्षकारों को खुली धमकी दी है।

ज्ञानवापी में हुए ASI सर्वे रिपोर्ट आने के बाद दक्षिणी तहखाने में कोर्ट के आदेश पर पूजा शुरू हो गया है। ज्ञानवापी के तहखाना में हो रही पूजा को देखने और दर्शन करने वाराणसी पहुंचे जगतगुरु परमहंस ने मुस्लिम पक्षकारों को धमकी देते हुए कहा कि “यदि आदि विशेश्वर का अपमान हुए तो अपमान करने वालो की नस्ले गायब हो जाएंगी”।

परमहंस वाराणसी में बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद ज्ञानवापी के तहखाने में विग्रहों की हो रही पूजा का झांकी दर्शन किया। वही दर्शन के बाद बाहर आने के बाद मुस्लिम पक्ष पर जमकर भड़ास निकली। जगतगुरु परमहंस के विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे परमहंस आचार्य वजूखाने में नमाज के पहले वजू करने पर भड़के हुए नजर आए।

वायरल हुए वीडियो में परमहंस ज्ञानवापी में हुए कोर्ट कमीशन की कार्यवाही के दौरान वाजुखाने में मिले शिवलिंग की आकृति को मुस्लिमो द्वारा फौहरा बताए जाने और ज्ञानवापी को मस्जिद बताए जाने पर कटाक्ष कर रह रहे है। मुस्लिम पक्षकारों पर अपशब्द कहते हुए परमहंस ने मुस्लिम पक्षकारों को खुली धमकी देते हुए नुपुर शर्मा के पिछले बयानों का समर्थन किया।

परमहंस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ तपस्वी छावनी जगतगुरु परमहंस आचार्य के वीडियो की जहां एक तरफ लोग आलोचना कर रहे है, तो वही बड़ी तादात में सोशल मीडिया यूजर्स इसका समर्थन भी करते नजर आ रहे है। कई यूजर्स ने परमहंस का ज्ञानवापी पर दिए गए बयान का समर्थन करते हुए ज्ञानवापी को मंदिर घोषित किए जाने की मांग कर रहा है, तो कोई परमहंस पर कार्रवाई करने की मांग कर रहा है। इन सबके बीच ज्ञानवापी पर परमहंस का विवादित बयान काफी सुर्खियों में है।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल

Related Articles

Back to top button