वक्फ एक्ट संशोधन विधेयक पर JPC के प्रमुख का ऐलान, बीजेपी के इस वरिष्ठ नेता को दी गई जिम्मेदारी

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ कानून संशोधन विधेयक 8 अगस्त को लोकसभा में पेश किया था।

वक्फ कानून विधेयक को लेकर ज्वाइंट पार्लियामेंट कमिटी (JPC) गठित की गई थी, जिसमें कुल 31 सांसदों को सदस्य बनाया गया है। इसी बीच मंगलवार को कमिटी के प्रमुख का ऐलान कर दिया है। अध्यक्ष की जिम्मेदारी बीजेपी के वरिष्ठ नेता को सौंपी गई है।

इनको बनाया गया कमिटी का प्रमुख

वक्फ कानून को लेकर गठित की गई JPC के प्रमुख के तौर पर बीजेपी के वरिष्ठ लोकसभा सांसद जगदंबिका पाल को बनाया गया है। इस कमिटी में कुल 31 सांसद सदस्य हैं, जिनमें 21 लोकसभा के सांसद और 10 राज्यसभा के सांसद हैं। वहीं अधिकारियों का कहना है कि प्रमुख नामित करने की औपचारिक अधिसूचना जल्द ही जारी कर दी जाएगी। बता दें यह कमिटी अपनी रिपोर्ट अगले संसदीय सत्र में सौंपेगी।

8 अगस्त को पेश किया गया था बिल

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ कानून संशोधन विधेयक 8 अगस्त को लोकसभा में पेश किया था, जिसको लेकर विपक्ष ने सदन में जमकर विरोध किया था। वहीं विपक्ष के भारी विरोध के बाद बिल को JPC कमिटी में भेज दिया गया था।

Related Articles

Back to top button