
राजस्थान के जयपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां अजमेर रोड स्थित भांकरोटा इलाके में आज तड़के सुबह केमिकल से भरे टैंकर में ब्लास्ट होने के कारण एक भयावह हादसा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में पेट्रोल पंप सहित 20 गाड़िया आग की चपेट में आई हैं।
दरअसल, शुक्रवार यानी 20 दिसंबर की सुबह 6 बजे जयपुर के अजमेर रोड स्थित भांकरोटा इलाके में मौजूद एक पेट्रोल पंप पर खड़े केमिकल से भरे टैंकर अचानक से ब्लास्ट हो गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आस पास में खड़े अन्य वाहनों और पेट्रोल पंप को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के चलते घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
15 से ज्यादा लोगों के झुलसने की सूचना

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार इस हादसे में करीब 5 लोगों के जिंदा जलने और 15 से ज्यादा लोगों के झुलसने की सूचना सामने आई है। फिलहाल, सभी घायलों को इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ लोगों की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है। वहीं, इस हादसे में पेट्रोल पंप पूरी तरह जलकर खाक हो गया है और 20 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
घायलों से मिले CM भजन लाल शर्मा

घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस और दमकल की 20 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के लिए जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग को नियंत्रित कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इस बीच सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आसपास के इलाकों को खाली कराते हुए यातायात को भी डायवर्ट किया गया। बता दें, घटना का संज्ञान लेते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने हॉस्पिटल में जाकर घायलों से मुलाकात की है।








