
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की खबरों पर कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कहा, “मैं सिर्फ काशी विश्वनाथ की बात करता हूं, कमलनाथ की नहीं।”
उन्होंने कहा, “कल शाम को उनको (राहुल गांधी) खबर मिली कि वायनाड में हाथी और मनुष्य के बीच संघर्ष चल रहा है। जिसकी वजह से पिछले 2 महीनों में 5-6 लोगों की मृत्यु हुई है। इसको लेकर लोगों में नाराजगी है। इसलिए वे कल वाराणसी से रवाना हुए। आज सुबह वे वायनाड में रहेंगे। रविवार को दोपहर 3 बजे प्रयागराज से फिर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत होगी।”
कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर एक दिन पहले उन्होंने कहा था, मैं इससे इनकार नहीं कर रहा हूं, लेकिन पत्रकार लोग इसको लेकर ज्यादा उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा होता है, तो सबसे पहले पताएंगे।









