जालौन : विपक्ष पर मायावती का वार, बोली- सरकार की गलत नीतियों से बढ़ी बेरोजगारी और महंगाई…

यूपी विधानसभा चुनाव के 20 फरवरी को होने जा रहे तीसरे चरण के मतदान को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में जालौन के उरई में बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को हाजी शरीफ मैदान में मंडल स्तरीय जनसभा को संबोधित करते हुए सपा, कांग्रेस के साथ बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

उरई में जनसभा को सम्बोधित करते हुए मायावती ने कहा भाजपा सरकार ने केंद्र एवं प्रदेश में आने से पहले गरीबों से जो वादे किए थे उन सभी बातों पर खरी नहीं उतर सकी। अभी भी गरीबों की हालत दयनीय स्थिति में बनी हुई है। दलित, महिलाएं भाजपा सरकार में बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है, इनके ऊपर हुए अत्याचारों को दबा दिया जाता है। भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण उत्तर प्रदेश में गरीबी महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है।

जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रोजी रोटी के लिए उत्तर प्रदेश से जो लोग पलायन किए थे, वह सभी बसपा सरकार में वापस उत्तर प्रदेश में आ गए थे। अगर प्रदेश को भयमुक्त बनाना है तो बहुजन समाज पार्टी की सरकार जरूर बनानी होगी। प्रदेश से बेरोजगारी और महंगाई दूर करने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button