
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जहाँ पहले मुकाबले के तीसरे दिन जेमी स्मिथ ने तूफानी बल्लेबाज करते हुए शतकीय पारी खेली। इसी पारी के साथ उन्होंने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। जेमी स्मिथ ने 94 सालों का रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम दर्ज कर लिया है।
जेमी स्मिथ ने जड़ा शतक
श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की टीम के शुरूआती 4 बल्लेबाज बहुत जल्द ही पवेलियन लौट गए थे। वहीं, जेमी स्मिथ ने आकर टीम को संभाला। इस दौरान उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। जेमी ने 148 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्का की मदद से 111 रन बनाए।
94 साल के पुराने का रिकॉर्ड तोड़ा
जेमी स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतक जड़कर 94 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वह इंग्लैंड के लिए सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले पहले विकेटकीप बल्लेबाज बन गए हैं। आपको बता दें इससे पहले साल 1930 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ लेस्ली एम्स ने महज 24 साल और 63 दिन की उम्र में टेस्ट मैच में शतक लगाया था। वहीं जेमी ने 24 साल 42 दिन में यह कारनामा किया है।
सबसे कम उम्र में इंग्लैंड के लिए टेस्ट में शतक लगाने वाले विकेटकीपर
24 वर्ष 40 दिन – जेमी स्मिथ
24 वर्ष 60 दिन – लेस्ली एम्स
24 साल 121 दिन – लेस्ली एम्स
24 वर्ष 330 दिन – एलन नॉट
24 वर्ष 333 दिन – ओली पोप








