जम्मू-कश्मीर: पीएम मोदी आज देश को देंगे बड़ी सौगात, दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेलवे पुल और देश के पहले केबल-सपोर्टेड रेलवे अंजी ब्रिज का करेंगे लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे और इस दौरान वह देश के दो अहम रेलवे पुलों—चिनाब ब्रिज और अंजी ब्रिज—का उद्घाटन....

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे और इस दौरान वह देश के दो अहम रेलवे पुलों—चिनाब ब्रिज और अंजी ब्रिज—का उद्घाटन करेंगे। यह दौरा पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार हो रहा है, जिससे सुरक्षा और रणनीतिक दृष्टिकोण से भी यह यात्रा बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री उधमपुर से बनिहाल के बीच दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेलवे पुल का उद्घाटन करेंगे। यह पुल चिनाब नदी पर बना है और इसकी ऊंचाई पेरिस के एफिल टावर से 29 फीट ज्यादा है। इसके साथ ही पीएम देश के पहले केबल-सपोर्टेड रेलवे ब्रिज अंजी ब्रिज का भी लोकार्पण करेंगे। अंजी ब्रिज को खास स्टेड केबल तकनीक से बनाया गया है, जिससे यह तेज रफ्तार ट्रेनों को संभालने में सक्षम है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उद्घाटन से पहले एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पुल का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, “सपने नहीं, हकीकत बुनते हैं…” उन्होंने बताया कि ये पुल न केवल इंजीनियरिंग की अद्भुत मिसाल हैं, बल्कि कश्मीर घाटी को पूरे भारत से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम भी हैं।

मोदी सरकार के पहाड़ी क्षेत्रों को रेलवे से जोड़ने के मिशन का यह हिस्सा अब कश्मीर के व्यापार, पर्यटन और औद्योगिक विकास को नई गति देगा। पीर पंजाल पर्वतमाला की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच बने ये पुल रणनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण हैं और जम्मू-कश्मीर की नई जीवनरेखा बनने की ओर अग्रसर हैं।

Related Articles

Back to top button