
नई दिल्ली. भूकंप के झटकों से शनिवार को उत्तर भारत दहल उठा। जम्मू कश्मीर, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। अफगानिस्तान के फैजाबाद में भूकंप का केंद्र रहा। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई है।
शनिवार को उत्तर भारत में आए भूकंप से फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। लेकिन भूकंप के तेज झटकों से लोगों में दहशत फैल गई और लोग फौरन घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर 5.7 की तीव्रता वाला भूकंप आज सुबह 9:45 बजे अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में आया। भूकंप की गहराई 210 किलोमीटर थी। बता दें, बीते 14 जनवरी को भी जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।