Jammu-Kashmir: सेना का ऑपरेशन आल आउट जारी, एक आतंकी को किया ढेर; सर्च ऑपरेशन जारी…

इस पूरे ऑपरेशन की जानकारी खुद भारतीय सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिये शेयर किया है।

जम्मू-कश्मीर के घाटियों में सेना ने आतंकियों का सफाया जारी रखा है। जिसके तहत बीते मंगलवार यानी 23 जुलाई की देर रात कुपवाड़ा क्षेत्र में जारी मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। वहीं, इस मुठभेड़ में सेना का भी एक जवान घायल बताया जा रहा है। इस बीच सुरक्षाबलों का पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। इस पूरे ऑपरेशन की जानकारी खुद भारतीय सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिये शेयर किया है।

Indian Army ने एक्स पर दी ये जानकारी

सोशल मीडिया एक्स पर अपने पोस्ट में भारतीय सेना की चिनार कोर ने बताया कि, “सामान्य क्षेत्र कोवुत, कुपवाड़ा में आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में मिली इनपुट के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने साथ मिलकर 23 जुलाई को एक खोज अभियान शुरू किया था। इस दौरान 24 जुलाई को सतर्क सैनिकों द्वारा संदिग्ध गतिविधि देखी गई और चुनौती दी गई, जिसके जवाब में आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया है और हमारा एक एनसीओ घायल हुआ है।”

7 जुलाई को सेना के शिविर पर हुआ था हमला

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के अंदर पिछले कुछ महीनों में आतंकी गतिविधियों में इजाफा होते नजर आया है। जिसको ध्यान में रखते हुए सेना ने भी अपने ऑपरेशन तेज कर दिए हैं। हाल ही में जम्मू कश्मीर के राजौरी में सेना के शिविर पर आतंकी हमला हुआ था। 7 जुलाई को हुए इस अटैक में आर्मी का एक जवान घायल हुआ था। इस दौरान आतंकवादियों और सेना के बीच गोलीबारी हुई। हालांकि, आतंकी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल हो गए थे।

Related Articles

Back to top button