जम्मू कश्मीर के नगरोटा में रहने वाले कश्मीरी पंडित चुनाव से बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं. कश्मीर से विस्थापन के बाद उन्हें भारी परेशानियां झेलनी पड़ी हैं. अब वे सुकून भरी जिंदगी, रोजगार और सम्मान के साथ वापसी चाहते हैं. लोगों का कहना है कि रोजगार के अभाव में कई लोगों को नौकरियों के लिए दूर जाना पड़ा है.इस समस्या को दूर करने के लिए वे अगली सरकार से रोजगार पैकेज की मांग कर रहे हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पीएम ने इस देश में रिवॉल्यूशन लाया.मानते हैं कि पीएम ने बड़े डिवलपमेंट के काम किए. 10 साल के बाद इलेक्शन हो गया. हम यही चाहते हैं कि कोई अच्छी सरकार बने. लोगों ने भी बढ़-चढ़ कर वोट किया. लोगों ने इसलिए वोट किया कि वो खानदानी राज खत्म करना चाहते हैं. नए-नए चेहरे आएं. जो भी आज की डेट में है, जैसे नए एमएलएज हैं, इलेक्शन लड़ रहे हैं, सब नए चेहरे हैं.पुराने चेहरों को भूल के हम चाहते हैं कि नया चेहरा बने.
नगरोटा में तरह-तरह की चुनौतियों से जूझ रहे कश्मीरी पंडितों की मांगें साफ हैं और युवाओं के लिए रोजगार और मूल जगह पर वापसी की दरकार है.