
लोकसभा चुनावों की वोटों की गिनती के लिए जम्मू-कश्मीर में तैयारी पूरी कर ली गई हैं. कठुआ के एसएसपी अनायत अली ने बताया कि जिला प्रशासन की मदद और पुलिस चार जून के लिए तैयार है.
जम्मू-कश्मीर में पांच लोकसभा क्षेत्रों में वोटों की गिनती के लिए नौ केंद्र बनाए गए हैं.एएसपी ने जनता से पुलिस का सहयोग करने की अपील की है. उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र में वोटों की गिनती कठुआ के सरकारी डिग्री कॉलेज में होगी.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 16 मार्च से शुरू हुआ चुनाव प्रचार, 75 दिन तक चला था. 19 अप्रैल से 1 जून तक सात फेज में वोटिंग पूरी हुई. चुनाव का ये पूरा प्रोसेस कुल 43 दिन तक चला था. अब 4 जून को पिछले 80 दिनों का इंतजार खत्म होगा.









