Terror Attack in Jammu-Kashmir: पहलगाम में आतंकी हमला, पर्यटकों पर फायरिंग में 2 घायल

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला, 2 घायल। TRF पर शक, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी। जानें पूरी खबर।

जम्मू-कश्मीर: पहलगाम के बैसरन क्षेत्र में मंगलवार को आतंकी हमला हुआ है। जहां आतंकियों ने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों को निशाना बनाते हुए उनपर अचानक फायरिंग कर दी, जिसमें 2 पर्यटक घायल हो गए। बता दें, हमले में कुछ घोड़ों को भी गोली लगी है।

हमले के बाद सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन शुरू

घटना के तुरंत बाद सीआरपीएफ की क्विक रिएक्शन टीम (QAT) को मौके पर भेजा गया। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। हमले के वक्त बड़ी संख्या में पर्यटक पहलगाम में मौजूद थे।

आर्मी यूनिफॉर्म में थे आतंकी, TRF पर शक

खुफिया सूत्रों के मुताबिक, हमला TRF (The Resistance Front) के आतंकियों ने किया। दो से तीन हमलावर सेना या पुलिस की वर्दी में थे, जिससे शक से बचा जा सके। आतंकियों ने ऊंचाई वाले ट्रैकिंग रूट को निशाना बनाया।

आतंक, चीखें और दहशत

हमले के बाद पर्यटक दहशत में होटल की ओर भागते नजर आए। एक महिला का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह रो-रोकर बता रही है कि उसके बेटे को गोली लगी है। कई दुकानदारों ने डर के चलते दुकानें बंद कर दी हैं।

महबूबा मुफ्ती ने जताई निंदा, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। सुरक्षाबलों ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।

अमरनाथ यात्रा से पहले सुरक्षा पर बड़ा सवाल

यह हमला ऐसे समय हुआ है जब अमरनाथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। पहलगाम इस यात्रा का प्रमुख बेस कैंप है। ऐसे में आतंकी हमला सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर चूक को दर्शाता है।

पाकिस्तान से घुसपैठ करने वाले आतंकी सक्रिय

विशेषज्ञों का मानना है कि कश्मीर घाटी में सक्रिय 90% आतंकी पाकिस्तान से घुसपैठ कर आए हैं। लोकल आतंकियों की संख्या अब बहुत कम रह गई है, लेकिन बाहरी आतंकियों की घुसपैठ चिंता का विषय है।

https://www.youtube.com/watch?v=eDkBiZO6TD0

Related Articles

Back to top button