सोमवार को श्रीनगर के जेवान में पुलिस की बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी। जिसमें जम्मू-कश्मीर के तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए। बता दें, बस में करीब 25 पुलिसकर्मी सवार थे। इस हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स ने ली है।
आपको बता दें, सोमवार शाम पंथा चौक क्षेत्र के जेवान में 25 पुलिसकर्मियों को ले जा रही बस पर आतंवादियों ने गोलीबारी की थी। हमले में जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस की नौवीं बटालियन के कम से कम 14 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया और इनमें से दो ने सोमवार को दम तोड़ दिया था।