जम्मू और कश्मीर से आतंक के सफाये के लिए सरकार ने एक नई जांच एजेंसी, स्टेट इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (SIA)की स्थापना की है। इस एजेंसी का उद्देश्य जम्मू और कश्मीर से चरमपंथ और उग्रवाद से संबंधित मामलों की तत्काल जांच कर रिपोर्ट देना है। एजेंसी के बारे में जानकारी देते हुए सरकार ने बताया है कि SIA नेशन इन्वेस्टीगेशन एजेंसी सहित अन्य केंद्रीय एजेंसियों के साथ कोआर्डिनेट करने के लिए नोडल एजेंसी होगी। जम्मू-कश्मीर पुलिस के सीआइडी विंग के प्रमुख ही SIA के डायरेक्टर रहेंगे।
बता दें नेशन इन्वेस्टीगेशन एजेंसी उन मामलो की जांच करेगी, जिन्हें NIA को नही भेजा जाएगा। पुलिस महानिदेशक के पास जांच के किसी भी बिंदु पर मामले को SIA को सौंपने का अधिकार होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हालिया जम्मू और कश्मीर दौरे के करीब 10 दिनों के बाद नई एजेंसी की घोषणा की गई है।
आपको बता दें कि जम्मू और कश्मीर के सभी पुलिस थानों को आतंक सबंधित केस होने पर SIA को सूचित करना होगा। SIA सभी तरह की आतंकी गतिविधियां, आतंकियों को फाइनेंशियल मदद, नकली करेंसी, आतंक से जुड़े NDPS मामले, किडनैपिंग और हत्या और भारत सरकार के खिलाफ झूठे प्रचार आदि मामलों की जांच करेगी । जानकारी के अनुसार, SIA में काम करने वाले सभी अधिकारियों और कर्मी को बेसिक पे पर स्पेशल 25 फीसद का इंसेंटिव दिया जाएगा।